शिवाला कला से सुभाष सिंह की रिपोर्ट✍️
चांदपुर:- पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर चांदपुर क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर में चल रहा किसानों का धरना शनिवार को 23 वें दिन भी जारी रहा। किसान बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच भी धरने पर डटे रहे। किसानों का कहना है कि लगातार विरोध के बाद भी अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। जिसे लेकर किसानों में आक्रोश है। गांव पृथ्वीपुर में गंग नहर के पुल और पेय जलापूर्ति की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का धरना का धरना पिछले 22 दिनों से जारी है। नहर के पास से पुल के निर्माण का कार्य तो शुरू हो चुका है, लेकिन पेयजल आपूर्ति के लिए कोई पहल नहीं हो सकी है। जिसके विरोध में किसान धरने पर डटे हुए हैं। शनिवार को किसान व बारिश के बीच धरने पर डटे रहे। तंबू लगाकर किसानों ने धरना दिया। भाकियू लोकशक्ति के ब्लाक अध्यक्ष चौधरी योगेन्द्र सिंह काकरान ने कहा कि जितना किसानों को परेशान किया जा रहा है, उससे उनका हौसला और बढ़ेगा। इस अवसर पर महेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, मुकुल कुमार, चौधरी रामपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, गंगाराम सिंह, बाबूराम सिंह, ओमकार सिंह, अनुज कुमार, ऋषभ कुमार आदि मौजूद रहे।