स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️
शासन के आदेशों के तहत चलाये जा रहे छूटे हुए बच्चों के विशेष टीकाकरण अभियान का आज जनपद बिजनौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में विशेष टीकाकरण पखवाड़े का शुभारंभ हो गया है।इसका शुभारम्भ अमखेड़ा उपकेंद्र पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0के0 स्नेही ने किया ।इस दौरान एएनएम द्वारा वंहा पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। सत्र पर आशा ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर ओर सीएचओ उपस्थित पाए गये। यह दूसरा टीकाकरण पखवाड़ा 13 फरवरी 2023 से 27 फरवरी 2023 तक चलाया जाएगा ।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0के0स्नेही ने बताया कि हमारे ब्लॉक में शासन के आदेशों के तहत दिसंबर 2023 तक मीजल्स रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विशेष टीकाकरण पखवाड़े का आयोजन उक्त तिथियों में किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश जीरो से 7 साल तक के बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचा कर उन्हें पूर्ण प्रतिरक्षित करना ओर गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण करना है। हमारे ब्लॉक में पखवाड़े कुल सत्र 329 ओर प्रतिदिन 32 सत्र लगाए जा रहे हैं। और इतने ही सुपरवाइजर द्वारा प्रतिदिन सत्रों का सुपरविजन किया जा रहा है।ब्लॉक धामपुर में 114 अवरोधी परिवारों को यूनिसेफ द्वारा नए सिरे से चिन्हित किया गया है ।इन परिवारों के बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करना ही इस अभियान का हमारा मुख्य उद्देश्य है। डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की संस्थाओं द्वारा इन टीकाकरण सत्रों का सुपरविजन किया जा रहा है। प्रत्येक दिन सांय कालीन बैठक की जाती है ।जिसमें उक्त संस्थाओं द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर पाई गई कमियों को दूर करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।ब्लॉक के समस्त चिकित्सक, सुपरविजेर,एएनएम, सीएचओ ,बीपीएम, बीसीपीएम, एआरओ, एनएमए,संगिनी ओर आशाओं को इस अभियान के दौरान इसमे पूरा पूरा सहयोग देने के लिए सभी को मेरे स्तर से आदेशित कर दिया गया हैं।