बहादुर शाह जफर, विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
चांदपुर क्षेत्र के जाने माने अंग्रेजी माध्यम से संचालित स्कूल फादरसन पब्लिक स्कूल ने शनिवार को कक्षा प्रथम से बारवीं तक के छात्रों का एक “अंग्रेजी भाषा स्पीकिंग कम्पटीशन” कराया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शनिवार को एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसके दौरान स्कूल के सभी अध्यापकों के साथ मिलकर प्रधानाचार्य ने माँ सरस्वती के सामने दिया जला कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तीन दिन से चल रही इस त्री-स्तरीय चयन प्रकिर्या में सभी कक्षाओं से 2-2 बेस्ट स्पीकर चुन कर दुसरे स्तर पर चयनित किया। जिसमे से प्रथम १० प्रतिभागियों को तीसरे अंतिम स्तर पर चुना गया। जिनको चार वर्गों में बाँट कर पुरुष्कृत किया गया। जिसमे प्राइमरी प्रथम वर्ग में प्रथम व् द्वित्य स्थान पर क्रमशः इब्रा कक्षा प्रथम अ, रिज़ा कक्षा द्वित्य ब, प्राइमरी द्वित्य वर्ग में मोहम्मद अहशाज़ कक्षा चतुर्थ डी प्रथम , आरुषि कक्षा पांच ब द्वित्य स्थान , हुज़ैफ़ा कक्षा ब त्रितय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में इशिता सिंह कक्षा छः सी प्रथम , अब्दुल हकीम कक्षा आठ डी द्वित्य , एवं इल्मा अख्तर कक्षा सात ब त्रितय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में अपेक्षा तोमर कक्षा नौ ब प्रथम स्थान पर, अरीब उल हक ग्यारवी व् द्वितीय स्थान पर रहे। चयनित सभी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा प्रसस्ति पत्र व् ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार ने बताया की भाषा ही प्रथम बिन्दु हैं जिसके द्वारा ही मनुष्य के आचार विचार का पता लगता हैं तथा भाषा ही हमारे व्यक्तित्व को सही ढंग से दर्शाती है। वियक्ति के ज्ञान व् स्तर का पता उसकी भाषा से ही चलता हैं। इसलिए हम सभी को अपनी अपनी भाषा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए विनीत कुमार ने बताया की किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए अपनी मात्र भाषा के साथ साथ व्यवसायिक रूप से अधिकतम प्रयोग में लाये जाने वाली भाषा इंग्लिश है। जिस कारण से सभी विद्यायर्थियों को हिंदी के साथ साथ इंग्लिश पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य सभी छात्र- छात्राओं में एक प्रतिस्पर्धा का उद्घोष करना हैं जिसके द्वारा सभी छात्र आने वाले समय में खुद को एक विशेष तरह से प्रश्तुत कर सके। प्रधानाचार्य विनीत कुमार ने बताया की फादरसन पब्लिक स्कूल बच्चों के सर्वागीण विकाश के लिए कार्य कर रहा हैं। सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों ने बधाईयां दी। कार्यक्रम के मंच का संचालन संस्था की सांस्कृतिक कार्यक्रम हेड सुनीता वर्मा द्वारा संचालन किया गया।चयनित प्रक्रिया में चयनकर्ता के रूप में मुख्यतः अंग्रेजी विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद सोऐब, श्रद्धा भाटिया , रोज़ी ज़ैदी, और हिमांशु चौधरी रहे। कार्यक्रम के वयवस्था को सुचारु रूप से सम्पन कराने में प्राइमरी विंग, सीनियर विंग के सभी कक्षाध्यापको व प्रशांत शर्मा, सौर्य प्रताप, संदीप सिंह, संजीव सहरावत, नवनीत कुमार, कंचन लता, साक्षी राजपूत, पोरस राजपूत आदि के साथ साथ सभी स्टाफ का पूर्ण योगदान रहा।