चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
फादरसन पब्लिक स्कूल चांदपुर में शनिवार को छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमें मतदान द्वारा विभिन्न विभागों के लिए अलग- अलग पदों का चुनाव किया गया। विद्यालय के हैड बॉय दक्ष प्रताप सिंह 12अ हैड गर्ल के पद पर यशी 12 स ,वाईस हैड बॉय कृष 11 अ वाईस हैड गर्ल अपेक्षा 11 स निर्वाचित घोषित हुए। इसी तरह गंगा हाउस के लिए हाउस केप्टन बॉय ऋतिक कुमार 12अ ,हाउस केप्टन गर्ल काकुल त्यागी 12 अ , वाईस हाउस केप्टन बॉय सार्थक अग्रवाल 11स , वाईस हाउस केप्टन गर्ल भूमिका 11-स , गोदावरी हाउस के लिए हाउस केप्टन बॉय आदित्य 12 अ ,हाउस केप्टन गर्ल जुहा 12 अ , वाईस हाउस केप्टन बॉय मिथिल 11 अ , वाईस हाउस केप्टन गर्ल अवनि चौहान 11-अ ,झेलम हाउस के लिए हाउस केप्टन बॉय नित्यांश 12 अ ,हाउस केप्टन गर्ल परिधि 12 सी फादरसन पब्लिक स्कूल में शनिवार को संसद का गठन हुआ वाईस हाउस केप्टन बॉय देव लांभा 11 अ, वाईस हाउस केप्टन गर्ल उन्नति 11-बी , तथा सरयू हाउस के लिए हाउस केप्टन बॉय भूपेंद्र सिंह 12 अ ,हाउस केप्टन गर्ल रिया राजपूत 12 बी , वाईस हाउस केप्टन बॉय सार्थक चिल्लर 11 अ , वाईस हाउस केप्टन गर्ल सिताक्षि 11-बी , चुने गए। वही हाउस प्रिफेक्ट्स में गंगा हाउस के लिए कुशाग्र,और सृस्टि, सरयू हाउस के लिए भव्या लाम्बा और शिवन्या, झेलम हाउस के लिए आरिफ और कनिष्का, तथा गोदावरी हाउस के लिए युवराज शर्मा व सारा का नाम चयनित किया गया। यही म्यूजिक क्लब में क्रिश 11 अ , आलोक 11 बी, विशेष 11 अ, भाव्या 6 बी , समर्थ 8 अ , भाव यादव 5 बी , लाघवी 8बी , तनिष्का 12 स , पंकज 11 बी, अर्णव त्यागी ९थ अ रहे।
स्पोर्ट्स क्लब में हैड बॉय अंश राणा 12-स, हैड गर्ल उमंग 12-स , वाईस हैड बॉय सार्थक , वाईस हैड गर्ल भूमिका रही वही पर प्रिफेक्ट्स के लिए पावनि चौधरी 7 डी, गौरी मनारिया 7 अ ,शौर्य देव 8 डी, इशिता सिंह 8स , नैतिक अहलावत 8 अ ,शगुन राजपूत 9 स , अर्णव राजपूत 9 बी , जयंत चौधरी 9 अ , बिवांश 10 स , हरदीप 10 बी और एनवायर्नमेंटल क्लब के लिए ख़ुशी राजपूत 12 बी, भूपेंद्र सिंह 12 अ,पंकज 11 बी, अंजलि 11 स , आदित्य 10 डी ,कृषि 10 डी ,हर्द्यांशी 9 स,अनुष्का 9 स, आस्था 8 स , युगांक 7 अ,सौम्या 8 स,काव्य 7 डी , का नाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभiरम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्राइमरी विंग कोर्डिनेटर रेखा भाटिया, साक्षी चौहान के साथ माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन किया। तथा सभी छात्रों को संसद के कार्यों व दायित्वों के बारे में संक्षेप में बताया। शनिवार सुबह की प्रार्थना सभा में सभी के नाम प्रधानाचार्य विनीत कुमार द्वारा घोषित किये गए ,राष्ट्र गान के साथ सभा का समापन किया गया जिसमे मुख्या भूमिका में कंचन लता ,सुनीता वर्मा, नवनीत कुमार वर्मा ,संजीव सहरावत ,संदीप कुमार सिंह, प्रशांत शर्मा ,नितिन काकरान, पूनम बंसल,तुषार जुनेजा ,दीपा चौहान,शौर्य प्रताप सिंह, श्रद्धा भाटिया,दीपक शर्मा, कल्पना मित्तल,राखी,माधवी,प्रिया सिंह ,ममता कुमारी, विवेक कुमार,कपिल चौधरी रहे।