फादरसन पब्लिक स्कूल ने कराई खेल प्रतियोगिता

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

शुक्रवार को फादरसन पब्लिक स्कूल ने खेल प्रतियोगिता कराई जिसमें सभी कक्षाओं के विधार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को चार हिस्सों में गंगा,गोदावरी,झेलम और सरयू हाउस के हिसाब से विभाजित किया गया और प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता पिछले कई दिनों से चल रही थी जिसका फाइनल मुकाबला शनिवार को घोषित किया गया जिसमे 100 मीटर दौड़ लड़कियां और लड़कों की कराई गई 200 मीटर दौड़ लड़कियां और लड़कों की 100 मीटर रिले, टग ऑफ़ वॉर, बोली बॉल, बोरी दौड़, लैमन दौड़ तथा अन्य कए तरह के खेल प्रतियोगिताएं कराये गयी। जिसमें क्रम से सभी को एक सुनियोजित तरिके से नंबर देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार और प्राइमरी विंग समन्वयक श्रीमती रेखा भाटिया को- समन्वयक श्रीमती साक्षी चौहान द्वारा दिए गए।पूरा कार्यक्रम बड़े ही संयोजक तरीके से पूर्ण हुआ, जिसमें हाउस मास्टर और मिस्ट्रेस तथा सभी हाउस के सभी सदस्यों का सहयोग सरiहनिय रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वार दो दिन पहले एक सुनियोजित रूपरेखा तैयार कर सभी अध्यापक व् स्वयंसेवक विद्यार्थी की जिम्मेदारियाँ तय कि गई थी जिसमे निश्चित किया गया की सभी कार्यक्रम तथा खेल बड़ी सरलतापूर्व सफल हो पाये तथा पूर्ण हो पाये सभी बच्चों को प्रथम द्वितीया तृतीया उपाधि दी गई। फादरसन पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य ने प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। जिसमे
गंगा हाउस, झेलम, सरयू ब गोदावरी क्रमशाह प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर आए।इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक आभा सिंह ने सभी बच्चों को बधाई दी कार्यक्रम को सफल बनाने में उपेन्द्र चौहान, तरूण कुमार अग्रवाल, भूपेन्द्र चौहान, शौर्य प्रताप सिंह, संदीप त्यागी, संदीप सिंह, बादल तोमर, संदीप चौधरी, नवनीत वर्मा, श्रद्धा भाटिया, मोहम्मद शोएब ,मोहम्मद अज़हर, पोरस राजपूत, दीपक शर्मा,नितिन काकरान,कंचन लता, सुनीता वर्मा,प्रशांत शर्मा,आदि मुख्य भूमिका में रहे तथा सहयोग सभी अध्यापकों का रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply