नगीना से मनमीत सिंह की रिपोर्ट✍️
बरूकी। ग्राम बरुकी के सामने नगीना से बिजनौर रोड पर बन रहे फ्लाईओवर पर एन एच द्वारा दोनों साइड से रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बरूकी एवं आसपास के कई ग्राम वासियों ने एन एच के अधिकारियों से रास्ता खोले जाने की मांग को लेकर एक धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किया। बताते चलें पिछले लगभग 1 माह से फ्लाईओवर के नीचे से रास्ता लेने की मांग बरुकी वासी और आसपास के क्षेत्र के काफी सारे ग्रामवासी कर रहे हैं ,परंतु ग्राम वासियों का कहना है कि एन एच के अधिकारी कोई बात नहीं सुन रहे हैं । इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह द्वारा पूर्व में एडीएम बिजनौर से मिलकर एक ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु अभी तक कोई हल न निकलने के कारण भा कि यू के कार्यकर्ताओ द्वारा आज ग्राम बरूकी में धरना प्रदर्शन किया गया ।धरने में आने वाली 3 फरवरी को किसानो की एक बड़ी पंचायत बुलाकर सोए प्रशासन को हिलाने का ऐलान भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष वीर सिंह डबास द्धारा किया गया। इस अवसर पर भा कि यू के तहसील अध्यक्ष वीर सिंह डबास, तहसील प्रभारी विदेश चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।