Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
लखनऊ:-
संविधान को लिखने वाले महान पुरूष डॉ अंबेडकर को याद करते हुए उनको माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। समाज सेविका श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव एवं श्री कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी ने अपने शब्दों में कहा कि भारत रत्न से सम्मानित संविधान के महानायक देश के पहले कानून मंत्री बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर शत शत नमन हमारा संविधान बाबा साहब के नेतृत्व में लिखा गया हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में आज वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया जिसमे बच्चों एवं बड़ों को कोरोना की पहली ,दूसरी एवं बूस्टर डोज लगाई गई। रागिनी श्रीवास्तव ने कहा कि लोगो को जागरूक करने का कार्य निरंतर चलता रहेगा जब तक हमारा देश पूर्णतया वैक्सिनेशन नही हो जाता। लोगों को भोजन की पैकेट भेंट की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की धर्म पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक , पार्षद गण के नेता शिवपाल सांवरिया , समाज सेविका रागिनी श्रीवास्तव, श्री कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पवन कुमार सोनी,सचिव शिवम सोनी, प्रभज्योत कौर जी, सिद्धांत सोनी समेत तमाम लोग शामिल रहे।