बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज बास्टा के सौजन्य से दो दिवसीय ऑल इंडिया गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा के सौजन्य से दो दिवसीय ऑल इण्डिया गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबन्धक सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि महिला कबड्डी चैंपियनशिप दिनांक 6 और 7 अप्रैल 2024 में भी रहेगा। विद्यालय प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह ने कबड्डी टीमों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । कबड्डी चैंपियनशिप का शुभ आरम्भ अतिथियों द्वारा फीता काट कर किया गया।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रान्तों से कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। अलीगढ़, वैतुल एम.पी, बाबा हरीदास स्पोर्ट क्लब दिल्ली , एस.एस . एकेडमी दिल्ली , पंजाब एकेडमी, गोवा, मऊ , चण्डीगढ़, बजरंग दिल्ली , बनारस, मेरठ, वागपत, शामली, धामा दिल्ली, बहादुर गढ़, नजफगढ़, हिमाचल , विहार, सदभावना आदि टीमों ने हिस्सा लिया। निर्देशक सुनील दत्त शर्मा , शारीरिक प्रमुख मोहित चौधरी, कबड्डी कोच शुभव तोमर , मनित ढाका, विशिष्ट अतिथि – प्रणव कौशिक, श्रवण कुमार दिल्ली पुलिस, श्याम कुमार बनारस , श्रेय खन्ना , गौरव भारद्वाज, दिगम्बर चौधरी किसान यूनियन, राकेश प्रधान किसान यूनियन, अतुल वालयान, विपिन पाण्डे, ग्राम प्रधान फिरोज आलम, अंकित अग्रवाल । मंच संचालन इशरत अली व इदरीस द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या दीपा शर्मा, गौरव चौहान, अलीशा खान, पूनम चौधरी , सतेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश, अरविन्द सिंह, पुष्पेन्द्र, मौ. मोहसिन, मौ. मुशीर , समर पाल सिंह यादव, कुलदीप सागर , रविन्द्र सिंह, जीनत अंसारी, हरेन्द्र सिंह, चित्रा सरास्वत, सदफ, छाया, रुही, उजमा खान, फजिलत , सायमा, सुषमा आदि इत्यादि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply