बिजनौर गैस एजेंसी ने सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

बिजनौर गैस एजेंसी की तरफ से सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने इस सुरक्षा संगोष्ठी करने की अनुमति दी। सुरक्षा संगोष्ठी में ग्राहको को गैस दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताए गए और गैस को सही तरीका से कैसे उपयोग करते है ये भी बताया गया। सुरक्षा संगोष्ठी में निम्न बाते बतायी गयी गैस से संबंधित और ग्राहकों को बताया गया की सुरक्षा होस को प्रत्येक पांच वर्ष में बदलना चाहिए। ग्राहकों को बताया गया यदि कोई गैस से संबंधित समस्या आये तो गैस एजेंसी पर सम्पर्क करें। इस सुरक्षा संगोष्ठी में बिजनौर गैस एजेंसी संचालक किशन लाल, करन प्रसाद, भास्कर प्रसाद, गैस के विक्रय अधिकारी शुऐब मोहम्मद, जिला पूर्ति कार्यालय के बड़े बाबू नदीम अहमद और स्टाफ मैनेजर सुहैल अहमद आदि उपस्थित रहे ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply