चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
भगवंत पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कंम्प्यूटर शिक्षा के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो दिनांक 6 जून से प्रारंभ होगा, एवं दिनाक 10जून तक चलेगा। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों
में कंम्प्यूटर के प्रति रूचि
विकसित कि जायेगी।
एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने सभी गांव के ग्राम प्रधानों को सूचना पत्र भेजा । एवं आने जाने के लिए बस सुविधा जो कि गांव के एक स्थान से छात्र -छात्रों को लायेगी और छोड़ेगी ।
कार्यक्रम का समय काल 9बजेसे 12बजे निर्धारित किया गया है।
सीमित सीटों की वजह से वरीयता पहले अपना नाम अंकित करने वालों को दी जाएगी।
साथ ही विद्यार्थियों को कंम्प्यूटर
के निम्नलिखित विषय जैसे-
* कंम्प्यूटर हार्डवेयर के विषय में संयुक्त जानकारी
* कंम्प्यूटर परिचालक के विषय में पूर्ण जानकारी
* एमएसवर्ड में काम करना
* एमएस एक्सेल में काम करना * पावरप्वाइंट प्रस्तुति
* इंटरनेट का प्रयोग करना
* मेल आईडी बनाना आदि बिंदु सिखाएं जायेगें।