चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
भगवंत पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग तथा शासन के आदेशानुसार विद्यालय में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 15 से 18 वर्ष आयु के छात्र छात्राओं को वैक्सीनेशन किया गया। देश में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए केंद्र सरकार , स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल ने कहा कि माक्स और सेनीटाइजर एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आप स्वस्थ रहोगे तो आप अच्छे से पढ़ाई कर पाओगे साथ ही साथ सभी छात्र छात्राओं को स्वस्थ रहने का आशीर्वाद भी दिया। विद्यालय वैक्सीनेशन कैंप में तनु प्रिया, कशिश, विशाल, गुंजन, सलोनी, आदित्य, शगुन ,प्रीत,अर्पित, आर्यन, सत्यम कीर्ति ,अभय ,बिपाशा, शिवांगी, अवंतिका, वासु ,दिशांत, आर्यन, विंद्रजीत, रूपसी, महक ,अंकुश, देवेश आदि छात्र छात्राओं ने वैक्सीन लगवाई। जिसमें सुलभ चौहान, अंकुर कुमार, गौरव कुमार, स्वाति चौहान, कृतिका चौहान ,प्रशांत चौधरी पुनीत तोमर आदि अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।