सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️
नई दिल्ली, औद्योगिक नगरी ट्रॉनिका सिटी में उद्योगपति प्रवीण जैन व उनके परिवार के तत्वाधान में रामचरितमानस का पाठ करा कर ब्रेड पकोड़े व चाय का वितरण कराया।
कथावाचक ने कहा कि भगवान राम के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नंबर चालू करें हमारा कल्याण संभव है। उन्होंने सभी से भगवान राम के आदर्शों को अपनाने उनके पद चिन्ह पर चलने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय है कि विगत 10 वर्षों से उद्योगपति प्रवीण जैन अपने परिवार की ओर से मजदूरों के लिए इस प्रकार के आयोजन करते चले आ रहे हैं। उनके इस प्रकार के आयोजन की मजदूर वर्ग ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण जैन, अचल जैन, अंशुल नेमा, संजय जैन, सगुन जैन, वैभव गुप्ता, सचिन वालिया, भुवन धूपर, उषा जैन, कनक जैन, जैन श्रीमती रचना जैन, श्रीमती कृतिका जैन, श्रीमती मानसी नेमा , शीतल बाजपेई, कुमारी क्रीष्या नेमा, सविता सिंघल आदि का सराहनीय योगदान रहा।