भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा की एक पंचायत चांदपुर क्षेत्र के ग्राम तालमपुर में रवि चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हुई

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

भारतीय किसान यूनियन(संयुक्त मोर्चा) की एक पंचायत चांदपुर क्षेत्र के ग्राम तालमपुर में युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमे रवि चौधरी ने क्षेत्र के किसानों को बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावों के दौरान बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी लेकिन अब रजिस्ट्रेशन कराने जैसी बाध्यता सामने आ रही है जब सिचाई के लिए बिजली मुफ्त कर दी गयी थी तो अब नलकूपों पर डिजिटल मीटर लगाए जाने का दबाव किसानों पर क्यों बनाया जा रहा है। इस सरकार ने किसान नीति, गन्ना मूल्य निर्धारण, फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम0एस0पी0) गारंटी क़ानून, एवं बिजली मुफ्त देने का बादा खिलाफ़ी किया है। भाकियू (संयुक्त मोर्चा) किसानों के नलकूपों पर डिजिटल मीटर लगाने का विरोध करता है।
क्षेत्र में बढ़ रहे गुलदारों के आतंक को लेकर वन विभाग को चेताया की वन विभाग की टीम जल्द से जल्द गुलदारों को पकड़ के सुरक्षित स्थानों पर पहुचाये। ये गुलदार आए दिन किसी न किसी किसान को मौत के घाट उतारने पर लगे है जिससे किसानों में इतनी दहशत हो गई है कि वह अपने खेतों पर जाने से भी कतरा रहा है। वन विभाग इन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करे। भारतीय किसान यूनियन (संयुक्त मोर्चा) गुलदार, एवं सभी विभागों द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर 19 तारीख को चांदपुर तहसील पर एक महा पंचायत करने जा रहा है।
यूनियन के विस्तार को नजर मे रखते हुए आज सौभित चौधरी को युवा जिला उपाध्यक्ष, ताहिर को ग्राम अध्यक्ष अल्पसंख्यक एवं सराजुद्दीन को युवा ग्राम अध्यक्ष अल्पसंख्यक के साथ साथ 21 सदस्यों की ग्राम की कार्यकारिणी तैयार की गई। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष प्रिंस चौधरी,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल चौधरी, युवा तहसील अध्यक्ष अतुल चौधरी,युवा महासचिव तरुन त्यागी, ब्रजपाल सिंह, संदीप चौधरी, नजाकत, फेजान,आलिम, दानिस, जाहिद,शहजाद आदि किसान मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply