इंदौर से अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट
मां अहिल्याबाई की पावन नगरी, बाबा स्वामी श्री हंसदास महाराज की तपोस्थली में अनंत विभूषित टीला गद्दाचार्य मंगल पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री माधवाचार्य महाराज, दाऊजी मंदिर, डाकोर,हनुमान मंदिर – मलाड मुंबई, रामानंदाचार्य श्री अयोध्याचार्य महाराज, नरसिंह धाम, हरिद्वार, अयोध्या, काशी, जगन्नाथ पुरी,नैमिषारण्य सहित अनेक तीर्थों से पधारे महामंडलेश्वर, संतों, महंतों, त्यागियों का श्रीहंसदास मठ में मंगल आगमन पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। अनंत विभूषित परम पूज्य श्री हंस पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री महंत रामचरण दास जी महाराज के पावन सानिध्य में बुधवार को खाड़ी के मंदिर लोहार पट्टी, इंदौर से हंस दास मठ तक संत समागम के बीच, देवालय के पूजन, अर्चन, गौ सेवा, पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं हंसेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए चलते फिरते तीर्थराज प्रयाग स्वरूप संतों, रथ पर विराजमान संत महंतों का आम जन ने आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा मार्ग में विभिन्न समाज संगठनों द्वारा उनका सम्मान फूलमाला, पुष्प वर्षा कर तथा शाल श्रीफल भेंट कर किया गया । हंसदास मठ में पहुंचकर विधिवत देव पूजन के पश्चात पंडित पवन दास को हंस पीठाधीश्वर का उत्तराधिकारी नियुक्त करते हुए उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया । जिसमें विभिन्न मठों , मंदिरों से पधारे संत,महंत, महामंडलेश्वर, पीठाधीश्वर आदि की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
उक्त कार्यक्रम में पंडित योगेंद्र महंत,राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व ब्राह्मण समाज संघ एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख भूमिका के साथ-साथ उन्होंने शोभायात्रा में पैदल चलकर लोगों को संत महंतों का स्वागत करने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। जिसमें पंडित रामचंद्र शर्मा,वैदिक, पंडित अशोक चतुर्वेदी, भागवताचार्य, पंडित बी० के० शर्मा, पंडित रामचंद्र दुबे, पंडित सुभाष दुबे, पंडित पवन मिश्रा, पंडित सुरेश पाठक, पंडित अनंत महंत, पंडित गोविंद शर्मा, पंडित लीलाधर शर्मा , पंडित कैलाश गोवला, पंडित धरणीधर मिश्र, पंडित कैलाश पाराशर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।