राशन कम दिए जाने की सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष वसीम चौधरी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को विज्ञापन सौंपा गया

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

नजीबाबाद भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष वसीम चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने उप जिलाधिकारी नजीबाबाद की अनुपस्थिति में एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद देश दीपक सिंह को सौपा। जिसमें कहा गया कि तहसील क्षेत्र के ग्राम भनेड़ा में राशन डीलर की दो दुकाने हैं जो की राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक यूनिट पर चार किलो खाद्यान्न दे रहे हैं जो एक यूनिट पर एक किलो कम है राशन कार्ड धारक उक्त डीलरो से राशन कम के संबंध में कहते हैं तो वह गाली गलौज करते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और कहते हैं कि् हमारा कोई भी राशन डीलर द्वारा यदि भविष्य में पूरा राशन प्रत्येक यूनिट पर नहीं दिया गया तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता पूर्ति निरीक्षक कार्यालय नजीबाबाद पर अनिश्चितकाल धरना देंगी वहीं एन एच आई द्वारा रोड बना दी गई है। परंतु भनेड़ा लिंक मार्ग को रोड से नहीं जोड़ा गया जिससे समय-समय पर दुर्घटना होती रहती है तथा ग्राम मेमन सादात में कब्रिस्तान के पास पानी का नाला है जो पूरी तरह से बंद है जिसको खुलवाया जाना आवश्यक है तथा नाले के पास कुडिया पड़ी हुई है जिसको हटवाए जाना अति आवश्यक है। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष मुरसलीन अहमद ,गुल सनव्वर, इमरान, नदीम अहमद, इसरार अहमद, अकील अहमद, नदीम अहमद, मोहम्मद फैयाज, नवाब अहमद, अदनान राईन आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply