सपना वर्मा की रिपोर्ट
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन की बैठक चांदपुर तहसील में हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पासा ने तथा संचालन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अरबाज अंसारी ने किया। दिव्यांगजन जुलूस प्रदर्शन करते हुए तहसील चांदपुर पहुंचे और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी चांदपुर को सौपा गया। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पासा ने कहा की हम दिव्यांगजन काफी समय से धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन दिव्यांगों की फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है हमारी मांग चांदपुर कार्यालय दूसरी मंजिल पर है जिससे 100 प्रतिशत का दिव्यांगजन ऊपर नहीं जा सकता एसडीएम चांदपुर कार्यालय को नीचे शिफ्ट किया जाए। और दिव्यांगजानो की पेंशन एक हजार रू से बढाकर 5 हजार रू प्रतिमाह की जाए और उत्तर प्रदेश परिवहन के ड्राइवर दिव्यांगजनों को देखकर बस भी नहीं रोकते मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए आवास आवंटन किए थे लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान अपात्र रो से 25 30 हजार रुपए लेकर उनका मकान बना रहे हैं दिव्यांगजनों से पैसा मांगते हैं दिव्यांगजन गरीब लोग हैं पैसा कहां से दे इसलिए उनके आवास नहीं बनाए जाते हम
दिव्यांगजन काफी समय से मांग कर रहे हैं लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।चांदपुर तहसील में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएसन बैनर तले एसडीएम कार्यालय का घेराव कर वहीं पर धरना दिया गया धरना स्तर पर सभी पदाधिकारी के साथ एम आर पाशा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन मौजूद रहे।