रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी प्रवेश परीक्षा में वीरेश्वर तोमर ने किया बिजनौर का नाम रोशन

0

शिवाला कला से सुभाष सिंह की रिपोर्ट- :- उत्तर प्रदेश स्थित महात्मा ज्योतिबाफूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा आयोजित एलएलबी प्रवेश परीक्षा में बिजनौर के रहने वाले वीरेश्वर तोमर ने सामान्य श्रेणी में 19वां और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी में 5वां स्थान प्राप्त कर बिजनौर जिले का नाम रोशन किया है। वर्तमान में विश्वविद्यालय से कुल 548 विद्यालय मान्यता प्राप्त हैं। जिनका विस्तार राज्य के कुल 9 जिलों तक है। विश्वविद्यालय ने एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। वीरेश्वर तोमर ने इस सफलता में सहयोग के लिए अपने परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस क्षेत्र को चुनने का प्रमुख कारण देश की कानून व्यवस्था में प्रत्यक्ष भागीदारी करके सामाजिक तौर पर उपेक्षित वर्गों को न्याय दिलाना है। बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील अंतर्गत गांव भवानीपुर गद्दो के रहने वाले वीरेश्वर तोमर ने इससे पहले गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। इसके बाद वह पत्ररकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे और राष्ट्रीय अखबारों में काम करते हुए अपनी विशिष्ट लेखनी के कारण उन्हें 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। वीरेश्वर लगातार सामाजिक कार्यों मे भी भागीदारी करते रहे हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply