नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
नजीबाबाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी के सभी जिला अधिकारियों को सख्त आदेश है कि किसी भी जिले में खनन का अवैध कार्य ना किया जाए परंतु जिला बिजनौर की चांदपुर एवं नजीबाबाद तहसील में ईंट भट्टों पर बिना रॉयल्टी समाधान शुल्क जमा किए बिना ही ईट पथेर का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है जिससे यह साबित होता है कि ईंट भट्ठा स्वामियों को अधिकारियों का कोई डर नहीं रहा है जबकि बिना रोयल्टी समाधान शुल्क जमा किए किसी भी ईंट भट्ठे पर ईंट पथेर का कार्य नहीं किया जा सकता जो अवैध माना जाएगा वहीं जब इस संबंध में खान निरीक्षक बिजनौर से बात की गई तो उन्होंने कहा जब तक शासन से रॉयल्टी समाधान शुल्क का आदेश नहीं आता जब तक किसी भी ईंट भट्ठे पर ईंट पथेर का कार्य नहीं करने दिया जाएगा और आज ही समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त थानाध्यक्षों को लेटर जारी कर दिया गया है। कि अपने अपने क्षेत्र में किसी भी ईंट भट्ठे पर ईट पथेर का कार्य न करने दिया जाए जब तक रॉयल्टी समाधान शुल्क जमा नहीं हो जाता है।
खान निरीक्षक बिजनौर का कहना है कि जिन ईंट भट्टों पर ईट पथेर का कार्य चालू हो गया है उसको जल्द बंद कराया जाएगा।