बहादुर शाह जफर एवं विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों ने अपने विशेष शिविर के तीसरे दिन को मतदाता दिवस के रुप में मनाया। कार्यक्रम लक्ष्य गीत के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने दोनों इकाइयों के शिविर स्थल पर पहुंचकर स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं को बताया कि हमारा देश भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां पर जनता का शासन चलता है। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत हमें अनेक अधिकार मिले हैं जिनमें एक अधिकार वोट देने का भी है जो बाकी सभी अधिकारों से बड़ा है इसी के जरिए हम मतदान कर मतदाता कहलाते हैं और एक बोट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि एक वोट सरकार को गिरा भी सकता है और सरकार बनाने का दम भी रखता है। इसलिए हमें अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और समाज को भी मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने कहा कि हमें अपना कीमती वोट बिना किसी दबाव के जाति धर्म देखकर एक ईमानदार नेता को चुनने के लिए करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मतदान करने संबंधी शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि पर्यवेक्षक राकेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बिजनौर ने भी छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई तथा कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय ने अपने विचार रखें। दोनों कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत तोमर और सत्यवीर सिंह ने अपनी-अपनी कार्यों में विचार रखें। दोनों इकाइयों ने अपने अपने कार्यक्रम अधिकारी के संचालन में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में कामेनदर सिंह केहर सिंह सत्येंद्र सिंह हिमांशु शर्मा रोहित कुमार श्रीमती शिखा रानी श्रीमती पवन लता श्रीमती अनूपा श्रीमती रूबी आदि का सहयोग रहा।