विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ,उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशों के क्रम में आज 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी चिकित्सालयो,सामुदायिक ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जनमानस को समुचित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन करने के आदेश दिए गए थे। उसी के क्रम में यह शिविर प्रदेश और जिले के साथ 2 ब्लॉक धामपुर के सभी चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक सामुदायिक स्वास्थ्य धामपुर पर जनमानस को समुचित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया गया ,जिसमें जनमानस ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी 2 कोविड की जांच, खून की जांच ,बलगम की जांच और एक्स-रे आदि की जांच करवा कर डॉक्टरों को दिखाकर दवाइयां प्राप्त की।साथ ही अति गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल बिजनौर के लिए संदर्भित किया गया ।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर डॉ 0बी0के0 स्नेही ने बताया कि आज गुड फ्राइडे का गजेटेड हॉलीडे होने के बावजूद भी डीजी मेडम , उत्तर प्रदेश शासन महोदया के आदेशों के क्रम में ये स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जनमानस में जनजागरूकता फैलाना ओर रोगों से बचने के बारे में बताना है।वर्तमान समय मे स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से आप तमाम बीमारियों से बचाव कर सकते है।और बीमारियों का शुरूआत में ही पता लगा सकते है।इससे इलाज कराने में आसानी होती है। और स्वास्थ्य में होने बाले गम्भीर नुकसानों से भी बचाया जा सकता है। लोगों को हेल्थ समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के अलावा लोगो को चिकित्सा के क्षेत्र में हो रही नई रिसर्च और दवाओं के बारे में जागरूक करना भी इस दिन का मुख्य उद्देश्य है।बैसे भी इस समय हमारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण /दस्तक अभियान भी चल रहा है ।आशाएं गांवों में सभी को मच्छर जनित रोगों ,साफसफाई ,व्यक्तिगत साफसफाई आदि के बारे में जागरूक कर रही है। बुखार के मरीजों की जांच कर उनकी लाइन लिस्ट तैयार कर रही है ।इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस ओर टीवी के मरीजों ,कुपोषित बच्चों की लाइन लिस्ट भी तैयार हो रही है इन्ही आशाओं के माध्यम से।।इससे जनमानस को काफी सुविधाएं मिली है और भविष्य में ओर बेहतर सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर शिवपुरी में डॉक्टर प्रीति बिश्नोई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धक्का करमचंद में डॉ0सुशील कुमार ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरकरा में डॉ0अंकित कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में डॉ0 बी0के0 स्नेही डॉ0 ,प्रगति राजपूत डॉ0स्वेता,डॉ0अर्चना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरकोट में डॉ0 विनय कुमार ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में डॉ चंदन पांडेय के नेतृत्व में इन चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी जगह के फार्मासिस्ट, एलटी, स्टाफ नर्स, बीएचडब्ल्यू, सुपरविजेर, एनएमए शीशराम ,नेत्र ओर एक्स रे तकनीशियन ने अपनी सेवाएं मुहैया कराई।रिपोर्टिंग का कार्य बीपीएम मनीष कुमार ओर बीसीपीएम प्रीति सागर द्वारा किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply