मेरी मां मेरी प्रेरणा स्रोत, श्रेया सिंघल ने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी एडवांस की परीक्षा पास की।
बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं ऐसा ही कुछ श्रेया सिंघल ने अपने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी एडवांस की परीक्षा पास करके दिखा दिया है। उन्होंने आईआईटी एडवांस की परीक्षा में 12हजार रैंक प्राप्त की है l श्रेया सिंघल धामपुर निवासी सचिन सिंधल की सुपुत्री हैं जो पेशे से व्यापारी हैं जबकि श्रेया की माता सेंट मैरीस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धामपुर में रसायन विज्ञान की अध्यापिका है।श्रेया के पिता बताते हैं कि श्रेया बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही है वह हमेशा पढ़ाई में अपना ज्यादातर समय व्यतीत करती थी। श्रेया ने दसवीं कक्षा सेंटमैरीस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धामपुर से जबकि 12वीं की परीक्षा एमकेडी स्कूल धामपुर से पास की अपनी बाहरवीं की परीक्षा पास करने के बाद में इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए कोटा राजस्थान चली गई। जहां अपनी मेहनत एवं लगन के बल पर प्रथम प्रयास में ही आईआईटी एडवांस में सफलता अर्जित कर अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्रेया अपनी सफलता का श्रेय पिता एवं गुरुजनों को देती है। जबकि अपनी माता मीनू सिंधल को प्रेरणास्रोत मानती है। श्रेया सिंघल का कहना है कि समय-समय पर उनकी मां मीनू सिंघल ने उन्हें कभी भी हतोत्साहित नहीं होने दिया और आगे बढ़ने की हमेशा प्रेरणा दी है। इस सफलता पर श्रेया सिंघल के घर उनके परिजन एवं अन्य बधाई देते नहीं थक रहे हैं हर कोई कह रहा है कि बेटियां किसी से कम नहीं होती।