स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️
स्योहारा:- नगर में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिख समाज द्वारा प्रकाशोत्सव के मौके पर बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ कीर्तन जुलूस निकाला गया।जुलूस में कई हैरत अंगेज़ करतब सिख समाज द्वारा दिखाए गये। । श्री गुरु गोविंद जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर विशेष दीवान सजाया गया। अमृतसर साहिब से आए जत्थे द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया। निशान खालसा पंजाब, मुरादाबाद गतका पार्टी, नकारा बजाने के लिए अमृतसर की पार्टी, रूद्रपुर से बैंड पार्टी ने शानदार गायन किया। पंजाब से आई अखाड़ा पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। पंजाब पार्टी ने कांच पर नँगे पैर चलकर लोगों को सच्चाई की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सिख समाज की महिलाओ ने पूरे जुलूस के रास्ते पर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया तो वहीं समाज के मासूम बच्चों ने सुंदर सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापारी नेता अरुण वर्मा ने नगर कीर्तन में सिख समाज के गुरुओं का स्वागत किया और आपसी भाईचारा व प्रेम को बढ़ावा देने की अपील की। नगर के सभी धर्मों के लोगों ने जुलूस का भव्य स्वागत किया। बतादें कि नगर का जाना-माना वर्मा मेटरनिटी एवं नर्सिंग होम के संचालक वरिष्ठ चिकित्सक मनोज वर्मा, सरदार अवतार सिंह, समाजसेवी जुहैब असलम अन्सारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष चौधरी फहीम उर रहमान नासिर चोधरी,अफ़ज़ाल चोधरी, तनवीर चोधरी,डॉ सलीम, वासित अली,आयान जावेद, असजद चौधरी, स्योहारा वेलफेयर सोसायटी ,आदि ने केम्प लगाकर जलपान व फूल मालाओं से सिख समाज का स्वागत किया।
सिख समाज का नगर कीर्तन गुरुद्वारा से शुरू होकर जुमेरात का बाजार थाना चौराहा मील चौराहा पीर का बाजार होते हुए अपने स्थान गुरुद्वारे पर शांतिपूर्वक समाप्त हुआ। वही सिख समाज द्वारा नगर के सम्मानित लोगों को शॉल उड़ाकर तथा शिल्ड देकर सम्मानित किया। सम्मानित लोगों में डॉ मनोज वर्मा, अरुण वर्मा, चौधरी फईम उर रहमान, जुहैब असलम अन्सारी, असजद चौधरी,अफ़ज़ाल चोधरी व तनवीर चोधरी को सम्मानित किया गया।साथ ही चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील, सुहेल ज़फ़र,भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा,बसपा प्रत्याशी हाजी कमाल,नजीब उल,हसन,अफ़ज़ाल चोधरी,मेजर रईस चोधरी ,सुहेल ज़फ़र आदि भी शामिल रहे।
इस नगर कीर्तन को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी के संरक्षक डॉ एच एस कालरा, कोषाध्यक्ष अवतार सिंह, सेक्रेटरी सुरेन्द्र सिहं अरोड़ा उर्फ राजू भैया, खालसा प्रधान अरविंदर सिंह, डॉ मनोज वर्मा, सरदार दलजीत सिंह,बाबा जेन,सजंय जेन,आरुण वर्मा, चौधरी फईम उर रहमान, नजीब उल हसन, असजद चौधरी, डॉ यगद्दत गौड़, कुलदीप सिहं,राजपाल सिंह प्रजापति,डॉ अदनान,उमेर जावेद,पियुष रस्तोगी जिला कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा आदि लोगौ का विशेष सहयोग रहा।साथ ही स, सुरेंद्र सिंह, स.अरविंदर सिंह, स.रविंद्र सिंह, स.अवतार सिंह, स.प्रीतपाल सिंह, स.बलवीर सिंह,स. कमलजीत सिंह, त्रिलोक चंद सिंह, प्रीति, बलवीर कौर, मनजीत सिंह, लीनी रेशु, सिमरन कोर, शानू, परमजीत कौर, रविंद्र कौर , गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी में स. कमलजीत सिंह नूर, स.हरभजन सिंह अमन, नूरपुर कमेटी से स.रणवीर सिंह, विरेंद्र सिंह, प्रभजोत बादलके अलावा ताजपुर, नूरपुर, राहूंनगली, धामपुर की संगत ने भी भाग लिया।
जुलूस को शान्ती पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने में थानाध्यक्ष आशीष तोमर व उनकी पुलिस टीम का विशेष सहयोग रहा।