चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
आर्य परिवार ने 13वीं बार श्रद्धालुओं को निशुल्क बस द्वारा गंगा स्नान करा कर पुण्य लाभ कमाया। चांदपुर तहसील अंतर्गत ग्राम स्याऊ निवासी समाजसेवी ठाकुर राय बहादुर आर्य तथा उनके युवा समाजसेवी पुत्र हर्षित आर्य ने सोमवती अमावस्या पर नगर व क्षेत्र के श्रद्धालुओं को अपनी ओर से निशुल्क बस से ले जाकर बिजनौर बैराज गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगवाई। श्रद्धालुओं ने ठाकुर राय बहादुर आर्य और हर्षित बहादुर आर्य द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की। ठाकुर राय बहादुर आर्य और हर्षित आर्य का कहना है कि वह अमावस्या के पर्व पर हर माह श्रद्धालुओं को निशुल्क बस द्वारा गंगा स्नान कराकर पुण्य लाभ कमाते रहेंगे। समाजसेवी राय बहादुर आर्य और हर्षित आर्य समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते चले आ रहे हैं। राय बहादुर आर्य बानर सेना की भी सेवा करने में पीछे नहीं हटते हैं।प्रतिदिन बानर सेना को फल फ्रूट खिलाकर सेवा करते रहते हैं। राय बहादुर आर्य ने अपने प्रधान काल के समय में गांव का बहुत तीव्र गति से विकास कराया है उन्होंने कहा कि आगे भी वह श्रद्धालुओं को निशुल्क गंगा स्नान कराते रहेंगे। ग्रामवासी उनके द्वारा कराए जा रहे सामाजिक कार्यों की काफी प्रशंसा करते हैं।