स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️
स्योहारा:-
रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात रेलवे गेटमैन को हथियारबंद लोगों ने पीटा और हवाई फायरिंग की। बताया जा रहा है कि सफेद रंग की टाटा सफारी गाड़ी में सवार थे चारों लोग जिस पर विधायक लिखा हुआ था।
रेलवे गेट न खोलने पर गेटमैन से गुस्सा हो रहे थे गाड़ी कार में बैठे लोग। मामला क्षेत्र के रेल गेट नंबर 450 सी रायपुर का है जहां सड़क मार्ग का रेल गेट खोलने और बंद करने के लिए बबलू राम मीणा की ड्यूटी लगी हुई थी। बबलू राम मीणा ने स्योहारा थाने में तहरीर देकर कहा है कि दोपहर के वक्त दोनों तरफ से ट्रेन गुजरने थी इसलिए रेल गेट बंद किया हुआ था तभी एक सफेद रंग की टाटा सफारी गाड़ी आकर रेल गेट के पास रूकी। जिस पर विधायक लिखा हुआ था। गाड़ी से दो आदमी उतर कर आए और बाबू राम से गेट खोलने के लिए बोला। तहरीर में कहा गया कि बबलू राम ने स्टेशन मास्टर से पूछ कर गेट खोल दिया और उनकी गाड़ी पास करा दी। उन्होंने अपनी गाड़ी रेलवे ट्रैक पास करने के बाद आगे रोकी और उसको बुला कर कहा कि जैसे ही गाड़ी का हूटर बजा करें तुरंत गेट खोल दिया करो। आरोप है कि बबलू राम के इंकार करने पर गाड़ी में से तीन से चार लोग उतरे और उसकी पिटाई करने लगे। बाबूराम वहां से बचकर भागा तो वे लोग हथियार लहराते हुए उसके पीछे भागे और हवा में दो फायर भी किये। बबलू राम ने थानाध्यक्ष से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।