स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
स्योहारा भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी धामपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया
3 नवंबर को रोडवेज बस और गर्म तारकोल से भरे टैंकर की टक्कर मे बस में बैठे यात्रियों पर गर्म तारकोल से बुरी तरह जल गए थे जिसमें एक मजदूर की10 दिन वाद दर्दनाक मौत हो गई अन्य यात्री अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है इतनी बड़ी घटना के बाद भी शासन प्रशासन की ओर से गरीब पीड़ितों की खबर लेना तक मुनासिब नहीं समझा संगठन के पदाधिकारी को जब सारी घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत को विस्तार से जानकारी दी इसके बाद उन्होंने तुरंत थाने पहुंचकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन ने मांग की है मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिलाया जाए जो लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं उनका इलाज फ्री कराया जाए उनके परिवार वालों को भी उचित मुआवजा दिलाया जाए अगर प्रशासन पीड़ित गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को गंभीरता से नहीं लेंगे तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होकर जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी इस अवसर पर गजम सिंह रामचरण सिंह सुखबीर सिंह विजेंदर त्यागी रतुल त्यागी आलोक सिंह इस्लामुद्दीन सफीक अहमद भूपेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।