स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड, वजन, बीपी, हीमोग्लोबिन की जांच एचआईवी की जांच पेशाब की जांच व अन्य दवाइयां उपलब्ध कराई गई। लगभग 40 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें से 38 गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड भी कराया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी सिसोदिया द्वारा बताया गया कि प्रतिमाह 1, 9 16 और 24 को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान दिवस का आयोजन सभी सरकारी अस्पतालों पर किया जाता है। जिसमें गर्भवती महिलाओं की पूर्ण जांच व अल्ट्रासाउंड पूर्णता निशुल्क कराया जाता है यदि 1,9,16 और 24 को रविवार व कोई राजकीय अवकाश होता है। तो प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान दिवस का आयोजन अगली तारीख को किया जाता है। आयोजन में फार्मासिस्ट दीपक कुमार ,लैब टेक्नीशियन कल्पना, शिवालिया ,एएनएम अल्पना चौहान ,स्वीपर उमेश कुमार एव समस्त आशाओं का योगदान रहा।