Notice: Function add_theme_support( 'html5' ) was called incorrectly. You need to pass an array of types. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.6.1.) in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6085
स्योहारा में एसडीम मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष ने शांति समिति की मीटिंग का किया आयोजन - 24 न्यूज़ इन India

स्योहारा में एसडीम मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष ने शांति समिति की मीटिंग का किया आयोजन

0

Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव को देखते हुए थाना परिसर में उप जिलाधिकारी मनोज कुमार एंव थाना अध्यक्ष ने शांति समिति की बैठक बुलाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद फिर देश व अन्य राज्यों में हिंसा फैल गई जिसको लेकर जिले में धारा 144 लागू की गई है उसी को लेकर शांति समिति की बैठक में सभी समुदायों से गणमान्य और जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम मनोज कुमार ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह और धार्मिक टिप्पणी से बचें और माहौल खराब ना होने दें उन्होंने लोगों से अपील की कि इस देश में हिंदू और मुसलमान हमेशा साथ रहे हैं। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कम उम्र के बच्चों के गारजन को सलाह देते हुए कहा है अपने छोटे बच्चों को सोशल मीडिया से बचाए जो घटनाएं घटी हैं उसमें बहुत कम उम्र के बच्चे भी शामिल थे हमें पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दिलाएं और ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अपने बच्चों को हिदायत करें उप जिलाधिकारी मनोज कुमार ने नगर पालिका को निर्देशित किया कि धार्मिक स्थलों के सामने सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी जाति धर्म और मजहब का हो यदि वो सोशल मीडिया में किसी भी तरह भ्रामक पोस्ट डालेगा, जिससे किसी के भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचे उस पर पुलिस तत्काल एफआईआर दर्ज करेगी किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं होगी। नगर क्षेत्र का माहौल खराब करने का किसी भी व्यक्ति ने प्रयास किया तो पुलिस प्रशासन ऐसे व्यक्ति के साथ सख्ती से पेश आएगी शहर ईमाम मौलाना कामिल अंसारी ने उप जिलाधिकारी मनोज कुमार व थाना अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि हमारे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी ऐसी घटना नहीं घटी जिसने हमारा भाई चारा प्रेम में कमी आए हम सभी धर्म के लोग एक दूसरे के जिम्मेदार हैं हम एक दूसरे की भावनाओं का बराबर काम करते हैं और उनके रहे वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा है हमारा क्षेत्र लोकप्रिय क्षेत्र है हमारे यहां किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं होगी।हम सभी धर्म के लोग एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हैं। और इसी परंपरा को पूरे देश के लोग कायम करें वही व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा है हमारे स्योहारा कि हिंदू मुस्लिम एकता को कभी भी कोई खतरा नहीं होगा हम सभी लोग एक दूसरे को बराबर का सम्मान देते हैं और कहीं कुछ भी रहे हमारे क्षेत्र में शांति व आपसी भाईचारा हमेशा कायम रहेगा नगर पालिकाध्यक्ष अख्तर जलील ने कहा कि शहर में किसी भी तरह से शहर का माहौल ख़राब होने नहीं दिया जायेगा यह बात सभी नगर व क्षेत्र के लोगों की जिम्मेदारी है हम सभी को अपनी जिम्मेदारी पहले से भी ज्यादा निभाने की जरूरत है। भाजपा विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार अरोड़ा ने कहा कि स्योहारा की गंगा जमुनी तहजीब हमेशा की तरह कायम रहेगी यहाँ हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे की धर्म मजहब की भावनाओं का ख्याल रखते हैं। खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्यों से अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की है। और आश्वासन भी दिया है इस दौरान पालिका के ईओ अरुणेंद्र प्रसाद पांडे ने कहां मुझे करीब 3 वर्ष हो गए हैं इस शहर में लेकिन मुझे किसी भी मजहब के नागरिक में एक दूसरे के लिए कोई नाराजगी महसूस नहीं हुई है यहां सभी लोग बहुत प्यार व सदद्भाव के साथ रहते हैं वही शुऐब अंसारी ने उप जिला अधिकारी मनोज कुमार व थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर को यह आश्वासन दिलाया कि हमारा क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम की मिसाल कायम है और हमेशा रहेगी हम सभी नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक विशेष छोटी घटना को आपस में ही समझा देते हैं। और किसी धर्म की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाते हैं डाँ विनित देवरा ने कहा है हमारे क्षेत्र में धर्म की आड़ लेकर कोई व्यक्ति किसी से कोई नफरत नहीं रखता है तब प्यार में सच्चाई के साथ देते हैं और हमेशा रहते रहेंगे मुकेश रस्तोगी का कहना है सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम अपने व्यवहार से अपनी खुशियां मनाते हैं ताकि हमारे क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता कायम है मौके पर सहसपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सुभाष बालियान ओंकार सिंह गंगा राम गंगा मान चंद्र कॉन्स्टेबल सुनील कुमार पुरुषोत्तम अमित साइगल डॉ मनोज वर्मा अरुण कुमार वर्मा चौधरी फहीम उर रहमान सुरेंद्र कुमार अरोरा शोएब अंसारी महफूज एडवोकेट दानिश कमाल राजपाल प्रजापति बबली और वसीम कुरेशी नसीम दिलबर अमित शर्मा शैलेंद्र कुमार अनिल जैन इकरामुद्दीन सभासद मनोज भटनागर डॉक्टर विनीत देवरा वसीम उर्फ बबलू कुरैशी शैंकी रस्तोगी आदी लोग मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply