हल्दौर से बृजेश चंद्र शर्मा की रिपोर्ट✍️
हल्दौर। राजा हरवंश सिंह इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा भावना ने कॉलेज में प्रथम व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य में मेघराज सिंह राणा के अनुसार कॉलेज की हाई स्कूल परीक्षा का परीक्षाफल 90.21% रहा, वहीं इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 80% रहा। इंटरमीडिएट में सुनील शर्मा प्रथम, इशांक राजपूत ने द्वितीय तथा ईशा शर्मा ने कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। परीक्षा प्रमुख हेमराज सिंह ने बताया कि स्कूल के बंशुल कुमार ने 90.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, हर्षिता गौड़ ने 89 प्रतिशत द्वितीय व माही शर्मा 88.83% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्कूल की हिमांशी 88.16%, अनन्या अग्रवाल 87.8%, अनुष्का 87.66%, श्रीयांशी रस्तोगी 87. 33%, यशस्वी राजपूत ने 86% अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉप 10 छात्रों में अपनी जगह बनाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार आर्य सहित विद्यालय स्टाफ ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ह्रदयानंद सार्वजनिक इंटर कॉलेज झालू के प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार ने बताया कि कॉलेज की हाईस्कूल परीक्षा का परीक्षाफल 92.3 प्रतिशत रहा। हाई स्कूल में मो शुएब प्रथम, परविंदर द्वितीय व कृष्ण अवतार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 76.1 प्रतिशत रहा, जिसमें विकास कुमार ने प्रथम, राजन ने द्वितीय व संजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।