चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
चांदपुर,
हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर में 104 छात्रों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। बुधवार को हिंदू इंटर कॉलेज परिसर में कोरोना रोधी वैक्सीन अभियान के तृतीय चरण में 104 छात्रों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में विद्यालय के छात्रों को कोरोना का टीका लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ की एएनएम कोमल चौधरी, ज्योति रानी के द्वारा 15 से 18 आयु वर्ग के छात्रों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। विद्यालय में अब तक 650 छात्रों को वैक्सीन लग चुकी है। उक्त कार्यक्रम में महेंद्र सिंह त्यागी, अवनीश भटनागर, हरपाल सिंह, विनय कुमार शर्मा एवं पंकज कुमार, प्रेमपाल आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग दिया। वहीं विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हुए स्वामी विवेकानंद के 159 वे जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा एवं सभी शिक्षकों ने कर्मचारियों ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अनेक वक्ताओ ने कहा कि हमें उनके जीवन से त्याग प्रेम सौहार्द एवं भारतीय संस्कृति के अनुरूप आचरण करने की शिक्षा लेनी चाहिए।
————————————————–