हेजल मून स्कूल में हिंदी सप्ताह समापन समारोह हुआ आयोजित

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

हेज़लमून स्कूल में हिंदी सप्ताह का समापन समारोह आयोजित हुआ।
द हेज़लमून स्कूल, चाँदपुर में एक सप्ताह से चल रहे हिंदी सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन हुआ।प्रथम दिन विभागाध्यक्ष वंदना भटनागर ने बच्चों को संबोधित किया और हिंदी भाषा की स्थिति एवं महत्त्व से अवगत कराया। द्वितीय दिवस बच्चों ने अनेक स्वरचित कविताएं सुनाईं। जिसमें कक्षा 9 के प्रियांशु पारिख, सार्थक सिंह एवं ग्रेस वर्मा की कविताओं ने मन मोह लिया। तृतीय दिवस अंतरसदनीय भाषा ज्ञान वर्धन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महिमा शर्मा ने बच्चों से प्रश्न पूछे और बच्चों ने अपनी योग्यता व क्षमता के अनुसार सटीक उत्तर दिए।
जिसमें कार्नेलियन हाउस व सफायर हाउस प्रथम स्थान पर तथा सिट्रिन हाउस एवं एम्राल्ड हाउस द्वितीय स्थान पर रहे। चतुर्थ दिवस दोहा गायन के कार्यक्रम में अर्णव शर्मा ने तन्मयता और लय के साथ कबीर के दोहों का मृदु एवं संगीतमय वाणी में गायन किया। तदुपरांत शुभ तोमर ने शिक्षाप्रद कहानी सुनाई। फैज़िया , मिष्ठी अहलावत, राम और दिव्य ने काव्य पाठ किया। गर्व अग्रवाल ने गीत प्रस्तुत किया।आज संपूर्ण प्रार्थना सभा में हिंदी का वर्चस्व दिखाई दिया। वाइस प्रिंसिपल डॉ० अभिनव चौधरी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय प्राचार्या गरिमा सिंह ने भी सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए हिंदी भाषा का सम्मान करने की अपील की। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने भी सभी को हिंदी दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिंदी समृद्ध, सशक्त और परम वैज्ञानिक भाषा है, हमें इसका सम्मान करना चाहिए।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply