हैजलमून स्कूल के छात्र सात्विक गोयल ने संस्कृत प्रतिभा खोज में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल के छात्र सात्विक गोयल ने संस्कृत प्रतिभा खोज में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
द हेज़लमून स्कूल के छात्रों ने संस्कृत दिवस के उपलक्ष में जिले स्तर पर होने वाली ‘संस्कृत प्रतिभा खोज’ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से बच्चों ने प्रतिभाग किया था। द हेज़लमून स्कूल से भव्या अग्रवाल कक्षा छः, शौर्य त्यागी कक्षा सात, अधिकृत मित्तल कक्षा आठ, गर्व अग्रवाल कक्षा नौ, मोहम्मद हमज़ा कक्षा नौ ने प्रतिभाग कर सम्मान प्राप्त किया तथा कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से सात्विक गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल के नाम को बुलंदी पर पहुँचाया। स्कूल वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर अभिनव चौधरी ने बच्चों को इसी प्रकार अन्य भाषाओं में भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया । प्राचार्या गरिमा सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा निरंतर परिश्रम से ही उन्नति के लक्ष्य को प्राप्त कर शिखर पर पहुँचाया जा सकता है। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने कहा मैं अपने छात्रों से अपेक्षा करती हूँ कि वे ईमानदार, जिम्मेदार, संस्कारवान तथा प्रतिबद्ध रहें। शक्ति मित्तल ने सभी छात्रों को उनकी मेहनत व प्रयास के लिए शुभकामनाएँ दी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply