हैजलमून स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव मना बडे हर्षोल्लास से

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल चांदपुर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया। छोटे- छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण का रूप धारण कर रैंप वॉक किया। कुछ बच्चों ने नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण की लीलाओं को मंच पर उतारा। इसके साथ ही नन्हे- नन्हे बच्चों ने श्रीकृष्ण की अनेक झांकियाँ प्रस्तुत कीं। आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हांडी फोड़ प्रतियोगिता रही। इसमें सभी हाउसेज़ के बच्चों को पिरामिड बनाकर लगभग 14 फीट की ऊँचाई पर टँगी माखन की हांडियो को फोड़ना था। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने एक मिनट से पहले ही बड़ी फुर्ती से हांडियों को फोड़ डाला। इस प्रतियोगिता में कार्नेलियन हाउस में शेखर यादव, अपर्श चौधरी, पीयूष राजपूत, धैर्य चौधरी, स्वास्तिक काकरान, यश ढाका, सय्यम छिल्लर, तुषार,काव्या गोयल, सिद्धार्थ, रमनदीप ने 15 सेकंड में हाँडी फोड़ कर प्रथम स्थान, एम्राल़्ड हाउस ने 16 सेकंड में हाँडी फोड़ कर द्वितीय स्थान, सिट्रिन हाउस ने 24 सेकंड में हाँडी फोड़ कर तृतीय स्थान एवं सफायर हाउस ने 28 सेकंड में हाँडी फोड़ कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना भटनागर ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर प्रेरणा चौधरी, प्रीति शर्मा एवं वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या गरिमा सिंह ने बच्चों को जन्माष्टमी महोत्सव की बधाई दी तथा श्री कृष्ण से संबंधित अनेक घटनाएं भी सुनाई। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने भी बच्चों को जन्मोत्सव के पावन पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि यह भारत भूमि ही है, जहाँ देवताओं ने भी अनेक बार अवतार लिया है। उन्होंने कहा कि यह भारत भूमि धन्य है और हम सभी धन्य हैं जिसने ऐसी भूमि पर जन्म लिया है जिसको देवताओं ने भी अपने जन्म के लिए चुना है। उन्होंने बच्चों में उत्साह को देखते हुए कहा कि इनका उत्साह वातावरण को जीवंत बना देता है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply