स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️
स्योहारा। होली के मद्देनजर नगर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से आज एसपी पूर्वी सीओ धामपुर व एसडीएम धामपुर व थानाध्यक्ष आशीष तोमर की अगुवाई में अमन कमेटी का आयोजन हुआ। जिसमें विचार रखते हुए वरिष्ट समाजसेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि होली हर्ष और खुशी का पर्व है जिसको हम सबको आपसी भाईचारे एवं प्रेम के साथ मनाना है। वहीं व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि होली के गुलाल को और ज़्यादा रगीन और खुशहाल मनाने के लिए हमसबको प्रयास करते हुए आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए होली के जुलूस को शांतिपूर्ण रूप से निकालने में प्रशासन की सबको मदद करनी चाहिए। वहीं चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील ने कहा कि होली पर पालिका की ओर से सफाई व पानी की उचित व्यवस्था बनी रहेगी लेकिन कोई भी सुझाव किसी अन्य के पास हो तो वो सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा डॉ संजीव चौधरी डॉ नेपाल सिंह,शेंकि रस्तोगी, सुरेंद्र उर्फ राजू अरोड़ा,एमआर पाशा, नासिर चौधरी,दीपक डोलचा, मोनू विकास,विनय रस्तोगी, अमित शर्मा,अमीर उमर, दुष्यन्त चौहान, हरीश चौहान,मनोज भटनागर,नईम इदरीसी,मुकेश रस्तोगी,शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी,डॉ विनीत देवरा,आदि ने भी अपने विचार व सुझाव देते हुए होली के जुलूस को शांति के साथ गुज़ारने की अपील की।