विनोद शर्मा की रिपोर्ट
तहसील चांदपुर अंतर्गत गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इलेक्टरल लिटरेसी फॉर स्ट्रांगर डेमोक्रेसी विषय पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वाद विवाद प्रतियोगिता में गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय से कुमारी मोहसिना मोहम्मद कासिम कुमारी नीशू विवेकानंद महाविद्यालय दरभंगा से विशाल कुमार कुंवारी प्रियांशी त्यागी एसपी डिग्री कॉलेज तिगरी से कुमारी सोनाली कुमारी विदिशा शर्मा हिंन्दू इंटर कॉलेज चांदपुर से जय गोविंद पांडे शाहनवाज अहमद देवता इंटर कॉलेज मोरना यश प्रताप सिंह नीरज कुमार एमा एमइंटर कॉलेज चांदपुर से मुजम्मिल ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने उक्त विषय पर गंभीर विचार प्रस्तुत किए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कालेजों से आए प्राध्यापकों ने भी बड़े विस्तार से अपने विचारों को रखा। प्रतियोगिता में हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर के छात्र जय गोविंद पांडे प्रथम एमएम इंटर कॉलेज के मुजम्मिल द्वितीय एवं गुलाब सिंह हिंदू महा विद्यालय की छात्रा कुमारी निशु तृतीय स्थान पर रही गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ साधना ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासित रहकर अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया साधना ने कहा कि आप देश के युवा हो और आपकी अधिक जिम्मेदारी है आप स्वयं के साथ-साथ अन्य को भी अधिक मतदान के लिए जागरूक करें कार्यक्रम संयोजक डॉ दिनेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मतदान के द्वारा हमें अपनी इच्छा अनुसार सरकार का चयन करने का अवसर मिलता है अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए स्वीप कोऑर्डिनेटर जैनुल आबिदीन ने भी उक्त विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए इस अवसर पर डॉ अनिल वर्मा अशोक कुमार सिंह श्रीमती अखिलेश डॉक्टर प्रदीप कुमार तालान रुचि रानी मीनाक्षी चौहान श्रीमती ज्योति त्यागी सज्जाद अली जैदी शाहीन कमर कुमारी अंजली आदि मौजूद रहे।