नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
महिलाओ को रोजगार हेतु सक्षम करने के लिए सखी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे ब्यूटिशियन ट्रेनिंग कोर्स में चार चांद लगाने सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट प्रशांत चौहान देहरादून से आये वह लंदन और सिंगापुर से ट्रेनेड है। सिंगापुर में फास्टेस्ट हैय रटीलिस्ट इन एशिया का खिताब जीत चुके है। वह नजीबाबाद में इन गरीब महिलाओं का और सखी वेलफेयर सोसाइटी के प्रोत्साहन करने हेतु और अपने हेयर स्टाइलिंग का जलवा दिखाने के लिए नजीबाबाद तक आये उनके साथ उनकी पत्नी दीक्षा चौहान मौजूद रही। जो खुद एक मेकअप डिज़ाइनर हैं। और दोनों ही देहरादून के प्रिंसिपल सैलून के मालिक हैं , उन दोनों ने लड़कियों को कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनिंग टिप्स दिए , उन्होंने डॉक्टर राखी की हैयर स्टायलिंग की और महिलाओं को बताया कि लुक्स को बदलने में बालों का कितना योगदान है। और बालों की सेहत के लिए समय समय पर हेयरकट करवाते रहना चाहिए। रिया वशिष्ट मेक अप अकादमी दिल्ली द्वारा इस ब्यूटिशियन कोर्स का एक हफ्ता समाप्त हो चुका है। उनकी टीचर अमित अरोरा बहुत अच्छे से लड़कियों को ट्रेन कर रही है। और उन्होंने लड़कियों की सीखने की लालसा की तारीफ भी की। जल्द ही सभी लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी ऐसा डॉक्टर रखी आनंद अग्रवाल की कामना है जो बड़े शहरों में हज़ारो रुपये की लागत से मिलने वाली इस ट्रेनिंग को नजीबाबाद तक पहुचाने में सफल रही । और पूर्णतः कोरोना नॉर्म्स को फॉलो करते हुए यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।