जनपद बिजनौर की चांदपुर तहसील अर्न्र्तगत गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता दिवस कार्यक्रम के रूप में मनाया गया

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

चांदपुर के गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर का पंचम दिवस पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें स्वयं सेविकाओं स्वयंसेवक वैसे भी कौन है चयनित मोहल्ला काजीजाद गान छात्र इकाई एवं फींना बस्ती छात्र इकाई के वासियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया एवं पर्यावरण के संतुलित रहने के दुष्परिणामों के बारे में बताया इसके अतिरिक्त स्वयंसेवक व सेविकाओं ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन पर्यावरण का ना करें हरण आओ आओ बचाएं पर्यावरण पर्यावरण पर्यावरण बचाओ धरती को सुंदर बनाओ वृक्ष पानी और शुद्ध हवा जीवन जीने की अनमोल दवा वृक्ष धरा के आभूषण करता दूर प्रदूषण कार्यक्रम के द्वितीय पर में स्वयं सेविकाओं के मध्य विभिन्न प्रकार की क्रीड़ा प्रतियोगिता कराई गई जिसमें रस्सा खींच बैडमिंटन खो-खो आदि में स्वयं सेवकों सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सायं काल में स्वयंसेवक योगासन किए समस्त कार्यक्रम दोनों कार्यक्रम अधिकारी मुकेश सिंह छात्र इकाई एवं डॉ संतोष देवी के निर्देशन में रहा इसके अतिरिक्तडॉक्टर दिनेश सिंह डॉक्टर प्रदीप कुमार तालान अशोक कुमार सज्जाद अली जैदी विशंभर सिंह साहिल कमर स्वयंसेवक व सेविकाओं में मोनिका आयशा निशा शिवानी अनुप्रिया खातून मरियम अजीम इकरा कासिम लखबीर शिवम गुरलाल आदि मौजूद रहे समस्त कार्यक्रम रूचि पूर्ण एवं ज्ञानवर्धक रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply