विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत की प्रांतीय बैठक 1 और 2 फरवरी को सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली में संपन्न हुई

0

रामबाग आगरा से नमित चौहान की रिपोर्ट

विश्व हिन्दू परिषद बृजप्रान्त की प्रान्त बैठक 1-2 फरवरी को सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली में सम्पन्न हुयी।
प्रान्त बैठक में उद्घाटन सत्र में क्षेत्र संगठन मंत्री मा.मनोज जी वर्मा ने कहा कि राम मंदिर पर लम्बे संघर्ष के बाद राम मंदिर पर निर्णय आने के बाद विश्व हिन्दू परिषद अपने मूल कार्य… घर वापसी के लिए और अधिक गम्भीर प्रयास करेगी।

विश्व हिन्दू परिषद वर्षप्रतिपदा 25 मार्च से हनुमान जयंती 8 अप्रैल तक रामोत्सव के कार्यक्रम अभियान चलाकर गांव गांव तक मनायेगी। बैठक में पिछले 6 माह के कार्यों की समीक्षा कर आगामी 6 माह के लक्ष्य निर्धारित किये गये। बैठक को केन्द्रीय मंत्री मा.शिव नरायन सिंह जी, प्रान्त मंत्री राजीव सिंह, प्रान्त संगठन मंत्री मा.सुनील कुमार जी, सह प्रान्त संगठन मंत्री मा.आर्येन्द्र जी ने भी सम्बोधित किया।।

रामबाग से नमित चौहान को जिला मिलन केंद्र सम्पर्क प्रमुख पूर्व में जिला प्रचार प्रमुख थे। ,व राहुल गौतम को। धर्मप्रसार प्रमुख, सीखा उपाध्याय को जिला संयोजिका बनाया गया।
प्रान्त बैठक में उद्घाटन सत्र में क्षेत्र संगठन मंत्री मा.मनोज जी वर्मा ने कहा कि राम मंदिर पर लम्बे संघर्ष के बाद राम मंदिर पर निर्णय आने के बाद विश्व हिन्दू परिषद अपने मूल कार्य… घर वापसी के लिए और अधिक गम्भीर प्रयास करेगी।

विश्व हिन्दू परिषद वर्षप्रतिपदा 25 मार्च से हनुमान जयंती 8 अप्रैल तक रामोत्सव के कार्यक्रम अभियान चलाकर गांव गांव तक मनायेगी। बैठक में पिछले 6 माह के कार्यों की समीक्षा कर आगामी 6 माह के लक्ष्य निर्धारित किये गये। बैठक को केन्द्रीय मंत्री मा.शिव नरायन सिंह जी, प्रान्त मंत्री राजीव सिंह, प्रान्त संगठन मंत्री मा.सुनील कुमार जी, सह प्रान्त संगठन मंत्री मा.आर्येन्द्र जी ने भी सम्बोधित किया।।

रामबाग से नमित चौहान को जिला मिलन केंद्र सम्पर्क प्रमुख पूर्व में जिला प्रचार प्रमुख थे। ,व राहुल गौतम को। धर्मप्रसार प्रमुख, सीखा उपाध्याय को जिला संयोजिका बनाया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply