जनपद बिजनौर अंतर्गत चांदपुर कोतवाली पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों को भड़काऊ पर्चे बांटने व सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

चांदपुर पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों को नगर में भड़काऊ पर्चे पम्प्लेंट बांटने व चस्पा करने तथा छोटी-छोटी मीटिंग करके लोगों को उत्तेजित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 153 ए/ 295ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि 20 दिसंबर 19 को जनपद बिजनौर के विभिन्न कस्बों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों द्वारा लोगों को एनआरसी वसीएए के विरोध की आड़ में सांप्रदायिक दंगा भड़काया गया था। तथा पुलिस के पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन पर वार्ता ना करके व्हाट्सएप मैसेज व्हाट्सएप से कॉल करके अपने काम को अंजाम दे देते हैं तथा देश विरोधी क्रियाकलाप कर खुलेआम भाषण बाजी कर आग उगलते हैं तथा फंड इकट्ठा करने के लिए लोगों को रसीद काट कर देते हैं आरोपियो ने बताया कि जनपद बिजनौर के कस्बो को साइन बाग की तरह बनाना था। गिरफ्तार किए गए नसीरुद्दीन उर्फ कारी नासिर पुत्र मोहम्मद याकूब मोहल्ला जन्नत कॉलोनी फरीदपुर उद्दा गंज रोड कोतवाली शहर बिजनौर आरिफ पुत्र हसीन उद्दीन निवासी ग्राम भागूवाला थाना मंडावली दिलशाद पुत्र मुस्ताक निवासी जटपुरा बोंडा थाना मंडावली तथा इदरीश मोहम्मद शाहिद निवासी सिरधनी थाना कोतवाली शहर बिजनौर को गिरफ्तार कर उनके पास से बुकलेट पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की कॉपी छोटे पर्चे जिन पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया लिखा है बड़े पम्पलैंट तथा रसीद बुक विजिटिंग कार्ड तथा 3180 रुपए की धनराशि बरामद की गई है। आरोपियो को पकडने वाली टीम में एस आई सतीश कुमार कांस्टेबल शकील अमित कुमार कपिल कुमार राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply