धामपुर तहसील में कम शिकायतें आने के कारण अधिकारी बैठे रहे खाली

0

धामपुर से मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट

यूपी सरकार द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर कराये जाने के उद्देश्य से सम्पुर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील स्तर पर कराया जा रहा है | परन्तु प्रशासनिक स्तर पर जन समस्याओं को गम्भीरता पुर्वक न लिये जाने के कारण सम्पुर्ण समाधान दिवस अपने उद्देश्य से भटकता नजर आ रहा है | कई बार आवेदन करने के उपरान्त भी जनता की समस्या हल नहीं हो पा रही हैं | जनता का विस्वास सम्पुर्ण समाधान दिवस से उठ चुका है | आज यही नजारा धामपुर तहसील में देखने को मिला है | सम्पुर्ण समाधान दिवस में आज लगभग 1 बजे तक केवल 15-20 शिकायतें ही दर्ज हो पायी थी | अधिकारिगण खाली बैठे आपस में बाते करते नजर आये | जनता कहीं नजर नहीं आयी | माननीय मुख्य मंञी को सम्पुर्ण समाधान दिवस को सफल बनाने के लिये संबन्धित अधिकारी की जवाब देही तय करनी होगी | जिससे सम्पुर्ण समाधान दिवस की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का निस्तारण हो सके |

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply