घर से भागे दो बच्चों को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने बरामद कर उनके माता-पिता को सौंपा

0

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय प्रयागराज श्री रत्नेश सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन खुशी टीम के सदस्य उप निरीक्षक कामता प्रसाद महिला कांस्टेबल लक्ष्मी सिंह महिला कांस्टेबल कविता व महिला कांस्टेबल पूजा यादव के द्वारा दिनांक 11फरवरी 20 को प्रयागराज स्टेशन पर भ्रमण के दौरान दो अज्ञात बच्चे मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम शुभम सिंह उम्र 14 वर्ष पिता का नाम शिवराज सिंह माता का नाम संगीता पता तेंदूई थाना सराय इनायत प्रयागराज का रहने वाला बताया टीम द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि मां के डांटने के कारण घर से भागकर मुंबई मामा के यहां जा रहा था वही दूसरे ने अपना नाम सनी सिंह उम्र 13 वर्ष पिता रामाकांत माता स्वर्गीय रीता देवी पता तेंदूई थाना सराय इनायत प्रयागराज का रहने वाला बताया। पूछताछ के दौरान सनी ने बताया कि मैं शुभम के साथ इसके मामा के यहां मुंबई जा रहा था । बताए गए बच्चे के उक्त पतों पर मोबाइल जरिए थाना सराय इनायत संपर्क कर ग्राम प्रधान से बातचीत की गई तथा उनके परिजनों को सूचित किया गया। दिनांक 12 फरवरी 20 को प्रयागराज जंक्शन बुलाया गया तथा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया गया उनके परिजन बच्चों से मिलकर खुश हुए उनके परिजनों से पूछताछ करने पर बताया कि स्कूल पढ़ने गए थे वहीं से भागे हैं आप लोगों की सूचना पर हम लोग प्रयागराज जंक्शन आए हैं हम लोग अपने बच्चों को पाकर काफी प्रसन्न चित्त हैं। विधिक कार्यवाही कर शुभम के माता-पिता को तथा शनि के पिता को सुपुर्द किया गया तथा परिजन अपने बच्चे को पाकर बहुत खुश हुए तथा पुलिस टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply