सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में स्वामी दयानंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

0

24 न्यूज इन इंडिया वेब चैनल इन चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में स्वामी दयानंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य सुभाष चंद्र एवं राजेंद्र कुमार शर्मा ने स्वामी दयानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया अक्षरा वंशिका किरण पलक्षी अक्षिता आराध्या आदि छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर आचार्य सुभाष चंद ने कहा कि गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र में मोरबी एक रियासत थी इसी रियासत में टंकारा एक छोटा सा गांव था यहां कृष्ण लाल तिवारी प्रभावशाली संपन्न और विद्वान व्यक्ति थे यह रियासत में कर कलेक्टर थे। उनकी पत्नी का नाम यशोदा था। इनके यहां एक बालक ने जन्म लिया उसका नाम मूल शंकर हुआ जो बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति के थे ईश्वर और जीवन के रहस्यों को जानने की उनमें जिज्ञासा रहती थी। इनके गुरु का नाम स्वामी वासिनान्द दंडी था। आगे चलकर यही बालक स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम से प्रसिद्ध हुआ। आचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा, पूनम शर्मा, विकास कुमार त्यागी, गेंदा सिंह, धर्मवीर सिंह सहित अनेक आचार्यों एवं छात्र छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन रामबहादुर शर्मा ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply