जनपद बिजनौर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों को शासन की मंशा और भावनाओं के अनुरूप कार्य करने के दिए निर्देश

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर में राज्य मंत्री,स्वतंत्र प्रभार, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल प्रभारी मंत्री बिजनौर ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि शासन की मंशा और भावनाओं के अनुरूप कार्य करें, और शासकीय योजनाअेां को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए ताकि उनका लाभ पंक्ति के अन्त में खड़े व्यक्ति को भी निश्चित रूप से पहुंचे। उन्होने कहा कि शासन की दृष्टि में सबसे कमजोर और असहाय व्यक्ति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, और उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ना प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में अपेक्षित सुधार लायें अतः अपने अधिकारों का प्रयोग सेवाभाव से करें ताकि प्रदेश के आम नागरिकों को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का भरपूर लाभ प्राप्त हो, कपिल देव अग्रवाल प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर, विकास भवन के सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा कर बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा माननीय राज्य मंत्री को बुके देकर उनका स्वागत किया। उन्होनों पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि थाने में अपनी समस्या के लिए आने वाले व्यक्ति का सम्मानपूर्वक स्वागत करने के लिए थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दें कि उसकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुनें और पूर्ण गुणवत्ता के साथ उसका समाधान करना सुनिश्चित करें। प्रभारी
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ,विधायकगण नहटौर एवं सदर, भाजपा जिला अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी, उप निदेशक कृषि, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित सभी प्रशासनिक तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।  

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply