नगर पालिका परिषद धामपुर द्वारा अच्छी सड़कें तोड़कर पुनः निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है।

0

धामपुर से मनीष उपाध्याय की रिपोर्ट

धामपुर नगर पालिका परिषद द्वारा सरकारी धन के दुरूपयोग का मामला प्रकाश में आया है। नगर पालिका परिषद धामपुर के अध्यक्ष राजु गुप्ता की अध्यक्षता में धामपुर नगर में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा हैै। परन्तु नगर की कुछ सड़के जो बिल्कुल सही हालत में हैं। जिनका कुछ समय पहले ही निर्माण हुआ है। नगर पालिका द्वारा उन्हें भी बे वजह तुड़वाया जा रहा है। जो प्रथम दृष्या सरकारी धन के दुरूपयोग का उद्दाहरण है। जनता द्वारा दबी जुबान में सरकारी धन को हड़पने का आरोप लगाया जा रहा है। आपको बतादें कि भगत सिंह चौक धामपुर से सुरेश चंद बुकसेलर के सामने सेवा समिति के बराबर मे जो रास्ता जा रहा है जो आगे चल कर पोस्ट आफिस को जाता है । उस रास्ते मे व्यापारी राजीव अग्रवाल के मकान के सामने की सड़क जो सीमेंट की ईटों की बनी हुई है , बिल्कुल सही हालत में है। परन्तु नगर पालिका द्वारा इस सड़क को बे वजह तुड़वाया जा रहा है। इस संबन्ध में जब सड़क के ठेकेदार से बार कर सही हालत की सड़क को तोड़े जाने के बारे मे जानना चाहा तो उसने बताया कि हमारे नाम टेंड़र है और हम नगर पालिका की परमीशन से सड़क को तोड़ कर पुन: बना रहे हैं। रिपोर्टर मुनीश उपाधयाय ने जब चेयरमैन राजु गुप्ता से फोन पर बात की तो राजु गुप्ता का कहना है कि इस सड़क का टेंड़र हुआ है या नहीं मेरी जानकारी में नहीं है कुछ टे़डर वार्ड मेंबर द्वारा पास कराये जाते हैं। यहॉ सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या नगर पालिका अध्यक्ष के हस्ताछर के बिना कोई टेंडर पास होना सम्भव है या फिर राजु गुप्ता जानबुझ कर अन्जान बन रहे है। जो भी है यह सरकारी धन का दुरूपयोग है। जो न तो सरकार के हित में है ओर ना ही जनता के हित में है। इस की जानकारी फोन पर एस.ड़ी एम धामपुर धीरेन्द्र सिंह व डी.एम बिजनौर रमाकान्त पांडे को दे दी गयी है। दोनो अधिकारियों ने मामले की जॉच कराये जाने की बात कही है। अब देखना यह है कि कोई कार्यवाही होती है या नहीं यह प्रशासन का दायित्व है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply