बिजनौर प्रकृति बिहार में विश्व हिंदू परिषद की बैठक में कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचाव हेतु समाज को जागरूक किया गया

0

ललित जोशी की रिपोर्ट

बिजनौर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक में कोरोना वायरस से बचाव व समाज में जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्णय लिया गया।बैठक में प्रांत, विभाग, जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रकृति विहार में विश्व हिंदू परिषद की आयोजित बैठक में विभाग मंत्री जितेंद्र चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी को आदत बनाना जरूरी है।साथ ही हमारी सभ्यता को आज विश्व अपना रहा है।गाय,गंगा,गायत्री और प्रकृति के नियमों के पालन से ही विश्व ओर समाज बचेगा।उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि काम ही बंद कर दें। बस भीड़ में न जाएं और हाथ न मिलाकर नमस्कार, प्रणाम करें। यही हमारे संस्कार भी हैं उन्होंने कहा विश्व हिंदू परिषद ने हमेशा अपनी संस्कृति अपनाने पर ज़ोर दिया है।जिला कार्य अध्यक्ष व जिला मंत्री ने कहा भारतीय सनातन संस्कृति वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है। पूर्व में हमारे परिवारों में दैनिक अग्निहोत्र यज्ञ,शाकाहार,योग और उपवास रखने की अपनी पद्धति थी।आधुनिकरण की दौड़ में समाज ने वैश्विक पद्धतियों को छोड़ा है।यही कारण है आज देवी आपदा एवं प्राकृतिक आपदाओं के कारण मानव समाज कोरोना जैसे दौर से गुजर रहा है। बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष वालिया ने कहा खुद हाथ न मिलाये और दूसरों को भी ऐसा न करने के लिए प्रेरित करे बचाव ही बीमारी का निदान है। हाथ मिलाने से परहेज करने में कोई बुराई नहीं है। ऐसा करने से हम सभी को लाभ मिलेगा।बैठक अरविंद प्रांत सत्संग प्रमुख,ललित प्रांत प्रचार विभाग,जितेंद्र चौधरी विभाग मंत्री ,इंजीनियर रामपाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष,मनोज शर्मा जिला कार्यकारी अध्यक्ष, कैलाश उपाध्याय जिला मंत्री,नीरज टॉक जिला उपाध्यक्ष ,सौरव शर्मा जिला सह मंत्री,आशीष जिला संयोजक बंजरग दल,दीपांशु जिला विद्यार्थी प्रमुख,रविंद्र,सुनील वर्मा नगर मंत्री आदि प्रांत व विभाग,जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply