जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने हेतु घरों में रहने की अपील की

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर राजेश कुमार ने शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है। और हम सब को यह लड़ाई मिलकर लड़नी है। डीआईओएस राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करने को कहा डीआईओएस ने कहा की कोरोना वायरस को रोकने के लिए लोग घरों में रहे। बस हवाई जहाज या किसी तरह से भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक वाहनों एवं साधनों से यात्रा न करें। इस प्रकार के साधनों से यात्रा करने पर संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है। अतः आप सभी घर हॉस्टल या जहां भी हैं वहीं पर सुरक्षित रहें। और बिना कारण घर से बाहर ना निकले उन्होंने इस लड़ाई में देश का सहयोग करने की अपील की इस वायरस से बचने का रास्ता स्वच्छता अपने हाथों को धोकर कपड़ों को साफ रखकर ही करोना वायरस को दूर किया जा सकता है। उन्होंने एक दूसरे को बातचीत करते समय 1 मीटर की दूरी बनाकर रहने का आह्वान किया। डीआईओएस ने लोगों से घर में रहकर सदुपयोग पुस्तकों का अध्ययन करने एवं चित्रकला निबंध गीत लेखन आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का आवाहन किया। उन्होंने प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों से लॉक डाउन के नियमों का पूर्णतया पालन करके अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की।

राजेश कुमार

जिला विद्यालय निरीक्षक

बिजनौर (उ.प्र.)

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply