जनपद बिजनौर अंतर्गत चांदपुर नगर स्थित महिला चिकित्सालय में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले जिला अध्यक्ष अमिता रघुवंशी के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया

0

चांदपुर से

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले जिला अध्यक्ष अमिता रघुवंशी के नेतृत्व में मंगलवार को इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के आवाहन पर कॉलिंग अटेंशन अभियान के द्वितीय चरण में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के बैनर तले जनपद बिजनौर के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी परिषद के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चांदपुर के महिला अस्पताल में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया
गया. जिसमें जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्तो को फ्रीज करने एवं अन्य छह भत्तो को समाप्त करने संबंधी आदेश को तत्काल समाप्त करते हुए सभी भत्तो की बहाली की मांग की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती अमिता रघुवंशी जिला अध्यक्ष पीपी सिंह संरक्षक प्रेम भाटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलीलपुर अध्यक्ष जाहिद हुसैन एनएमएस संघ बिजनौर नरेश कुमार आदि ने 2 गज की दूरी बनाकर उपरोक्त आदेशों को वापस लेने की मांग की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply