जिला क्षत्रिय राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान ने कोरोना फ्रंटलाइन वारियर्स को तहसील सभागार कक्ष में 4 सितंबर को सम्मानित करने का निर्णय लिया है

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

चांदपुर। जिला क्षत्रिय राजपूत सभा बिजनौर के जिला अध्यक्ष मास्टर नरेंद्र सिंह चौहान ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 से हमारा पूरा देश जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर हमारे फ्रंटलाइन वारियर्स अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। ऐसे योद्धाओं को जिला क्षत्रीय राजपूत सभा जनपद बिजनौर द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चार सितंबर 2020 को प्रात: समय लगभग 10 बजे चाँदपुर तहसील के सभागार में तहसील प्रशासनिक अधिकारीगण व कर्मचारी गणों तथा चांदपुर क्षेत्र के समस्त पत्रकार बंधुओं को सम्मानित पत्र प्रेषित करते हुए पूर्ण रूप से सम्मान किया जाएगा। वही दूसरी ओर शाम को लगभग 2 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ के रैन बसेरा में स्वास्थ्य विभाग के जलीलपुर प्रभारी के पी सिंह एवं सीएचसी स्याऊ स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा 9 सितंबर को प्रातः समय लगभग 12 बजे नूरपुर क्षेत्र में थाना तथा ब्लॉक नूरपुर के कर्मचारियों को भी सम्मानित पत्र प्रेषित करते सम्मानित किया जाएगा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply