स्योहारा में अखिल भारतीय किसान महासंघ ने किसानों की आवाज उठाते हुए शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

0

संजय शर्मा की रिपोर्ट

अखिल भारतीय किसान महासंघ ने किसानों की आवाज़ उठाकर ज्ञापन सौंपा।
स्योहारा। देश भर में बढ़ रहे किसानों के शोषण पर रोष व्यक्त करते हुएआज अखिल भारतीय किसान महासंघ ने आज एक मांग पत्र गन्ना समिति के गन्ना सचिव के लिपिक जावेद शम्स को सौंपते हुए देश के प्रधानमंत्री सहित कृषि मंत्री,मुख्यमंत्री आदि को भेजते हुए किसानों की आवाज़ बुलंद की है।
जिसकी जानकारी देते हुए कामरेड मुनव्वर जलील ने बताया कि किसानों के हक़ में हमने मांग की है कि सरकार 9.5 रिकवरी पर 5सौ रु प्रति कुंटल किसानों को दिलाये ,इसके अलावा गत वर्ष का जो गन्ना मूल्य चीनी मिलों पर बकाया है .उसको तुरन्त ब्याज सहित दिलवाए,साथ ही सभी चीनी मिलों को 15 से 30 अप्रैल तक तक चलाने एवं हर ज़रूररतमन्दों को 10 किलो अनाज प्रतिमाह देने की भी मांग की गईं। इसके अलावा आयकर न देने वाले सभी परिवारों को प्रतिमाह 7 हज़ार 5 रु देने की भी मांग के अलावा कई अन्य मांगे भी रखी गयी हैं। इस मौके पर कामरेड मुन्नवर,मंसूर अहमद,इंद्र कुमार,इसरार अली,तय्यब,फरीद अहमद, शाकिर,दौलत सिंह, आरिफ,खलील,आतिफ,मशकूर आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply