नूरपुर में अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ कार्यकर्ताओं ने तीसरा स्थापना दिवस मनाया

0

नूरपूर– अखिल भारतीय गोरखा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने नूरपुर में तीसरा स्थापना दिवस मनाया। अखिल भारतीय गो रक्षा महासंघ ने नूरपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय रहे। कलीम भारतीय ने बताया कि भारतीय गौरक्षा महासंघ का यह तीसरा स्थापना दिवस पूरे भारत में मनाया जा रहा है। यह स्थापना दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस सप्ताह गौशाला में जाकर गोमाता की सेवा करना जो गौ माता असहाय घूम रही है उनको चारा पानी की व्यवस्था कराना घायल गोवंश का इलाज कराना
इसी के साथ एम भारतीय ने कहा कि गौ माता के नाम पर काफी संगठन काम कर रहे हैं जिसमे ज्यादातर सियासत करते हैं और अपना थैला भरते हैं ऐसे कुछ लोगों को हमने गिरफ्तार कराया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन गोयल जिलाध्यक्ष ने संचालन पंडित सौरभ शर्मा जिला महामंत्री ने किया।
इस कार्यक्रम में मयंक त्यागी प्रदेश अध्यक्ष , महताब खान , नितिन मोहन शर्मा मीडिया प्रभारी , महेश कुमार जॉनी जिला प्रचार मंत्री , अनुज चौधरी जिला संगठन मंत्री , पवन शर्मा , जिला सह संगठन मंत्री , विकास बहुखंडी , राजवीर सिंह सैनी अंकित सेवादार , सँजो सैनी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा , आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply