बिजनौर काकरान वाटिका में दुर्गा वाहिनी ने दुर्गाष्टमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

बिजनौर:- काकरान वाटिका में दुर्गा वाहिनी ने दुर्गा अष्टमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मंजू अग्रवाल और संचालन मातृशक्ति की जिला महिला प्रमुख शिवानी घाघट ने किया। दुर्गा अष्टमी पर आयोजित दुर्गा वाहिनी शस्त्र पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मातृशक्ति की जिला सह महिला प्रमुख श्रीमती सरिता ने कहा की नारी अबला नहीं सबला है। जिस प्रकार रानी दुर्गावती, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और अन्य वीरांगनाओं ने समय आने पर अपने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी हैं।उसी प्रकार आज के परिवेश में अपनी माता और बहनों को अपने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अग्रसर रहने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा जिस प्रकार नवरात्रों में हम शक्ति की पूजा करते हैं और देवी माता भी हमें यही प्रेरणा देती हैं कि देवी रूप तो माता बहनों का होता है, लेकिन समय आने पर जिस प्रकार माता रानी ने भी महिषासुर का वध कर आतंक का नाश किया था।उसी प्रकार हमारी बहनों एवं माताओं को भी अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने से भी पीछे नहीं रहना चाहिए।
कार्यक्रम में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की अधिक संख्या में बहनों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शोभा शर्मा, अनु अग्रवाल, अर्चना शर्मा, दीपा चौधरी, अर्चना चौधरी, सरोज देवी,रेखा रानी,ललिता चौहान, काव्या चौहान, सविता शर्मा, मधुमिता देशवाल, प्रीति भटनागर , अंजना भटनागर, संतोष देवी, नैना राणा, मानसी, दीपा राजपूत आदि मौजूद रही।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply